Giridih : झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है. राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर, पारसनाथ जोन में सक्रिय रहे दो हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.
आत्मसमर्पण करने वालों में शिवलाल हेम्ब्रम उर्फ शिवा और उसकी पत्नी सरिता हांसदा उर्फ उर्मिला शामिल हैं. ये दोनों नक्सली गिरिडीह जिले के खुखरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
बुधवार को पपरवाटांड़ स्थित नए पुलिस लाइन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीआरपीएफ के डीआईजी अमित कुमार और एसपी विमल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली दंपती का सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत मुख्यधारा में लौटने पर स्वागत किया गया.
डीआईजी ने बताया कि ये दोनों पति-पत्नी नक्सली, एक करोड़ के इनामी प्रयाग मांझी उर्फ विवेक के दस्ते में सक्रिय सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं. हाल-फिलहाल में ये दोनों पारसनाथ जोन की कमान भी संभाल रहे थे.
Leave a Comment