Search

NTPC चट्टी बरियातु कोल परियोजना में बगैर टीपी के कोयला ढुलाई कर रहे दो हाइवा जब्त

Ranchi/Hazaribagh हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित एनटीपीसी के चट्टी बरियातु कोल परियोजना में बगैर टीपी के कोयला ढुलाई कर रहे दो हाइवा को जब्त किया गया है. उल्लेखनीय है कि केरेडारी सीओ के द्वारा शनिवार को केरेडारी से कोयला का ट्रांसपोर्टिंग कर रहे वाहनों का औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें दो हाइवा जिसका दूसरे स्टेट का रजिस्ट्रेशन नंबर था, वो बिना टीपी के एनटीपीसी से कोयला ढुलाई का काम कर रहा था. जिन दो हाइवा को जब्त किया उसमें ओडी 09 एए 8979 और ओडी 09 बी 7417 शामिल है. जब्त किए गए दोनों हाइवा की पगार ओपी में रखा गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp