- पर्यावरण दिवस पर विशेष
Ranchi : सेल रांची की इकाइयों ने शनिवार को टीकाकरण अभियान, वृक्षारोपण और प्रश्नोत्तरी खेलों का आयोजन कर पर्यावरण दिवस मनाया. इस मौके पर सेल की रांची इकाइयों ने आज कार्यपालक निदेशक सुरक्षा केके झा के नेतृत्व 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण का आयोजन किया गया. इसके तहत 200 लोगों को टीका दी गई. इस दौरान कार्यपालक निदेशक (सीईटी) जगदीश अरोड़ा और कार्यपालक निदेशक (आरडीसीआईएस) निर्विक बनर्जी ने ऑनलाइन संबोधित कर सभी कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया.
पेपरलेस ऑफिस, सोलर रूफ-टॉप, सेल सैटेलाइट कॉलोनी में स्मार्ट टाउनशिप, सौ फीसदी अपशिष्ट प्रबंधन की प्राथमिकताएं तय की गईं. इस्पात संयंत्रों में भी पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकी का अनुसरण करने का संकल्प लिया गया. आने वाले समय में विभिन्न जलवायु परिस्थितियों के लिए भविष्य के स्टील हाउसिंग डिजाइन विकसित करने पर जोर दिया जाएगा. इस्पात भवन में वृक्षारोपण के साथ-साथ कर्मचारियों को उत्साहित करने और कोरोना सिंड्रोम को तोड़ने के लिए प्रश्नोत्तरी खेलों का भी आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें – बेहतर कानून व्यवस्था कायम रखने में झारखंड पुलिस फिसड्डी, देशभर में 21वें पायदान पर
रेलवे ने भी मनाया पर्यावरण बचाने के लिए किया पौधरोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रांची रेल मंडल ने भी विभिन्न कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया. रेल प्रबंधक नीरज अंबष्ठ ने हटिया स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम परिसर में वृक्षारोपण किया. इस मौके पर उपस्थित रेलकर्मियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प लेने के लिए शपथ दिलायी गई.
मंडल के विभिन्न कार्यालय, रेल अस्पताल, हटिया स्थित कोचिंग डिपो, मंडल के सभी स्टेशन, रेल सुरक्षा बल के सभी पोस्ट एवं आउटपोस्ट, रनिंग रूम और अन्य कार्यालयों में वृक्षारोपण किया गया. मंडल कार्यालय आस-पास रेलवे कॉलोनी में विशेष साफ-सफाई की गई. स्कूली बच्चों के लिए इस मौके पर पारिस्थितिकी तंत्र विषय पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने अपने घरों से इसमें हिस्सा लिया. उधर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सर्वो रांची अध्यक्ष रूबी अम्बष्ठ ने हटिया रेलवे कॉलोनी के चिल्ड्रन पार्क में वृक्षारोपण किया. कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एमएम पंडित, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) सतीश कुमार और मंडल के सभी शाखा अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के कई फेरे 20 जून तक रद्द
आरपीएफ ने हजार फलदार पौधे वितरित किए
रेलवे सुरक्षा बल ने शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक हजार फलदार पौधे लगाएगा. इसके लिए आरपीएफ रांची मंडल ने वन विभाग से कम दाम पर इन पौधों की खरीद की है. शनिवार को इन सभी पौधों को लगाने के उद्देश्य से वितरित किया गया. ये सभी पौधे आरपीएफ पोस्ट, आउटपोस्ट, बैरकों और रेलवे के चिन्हित विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जाएंगे.
शनिवार की सुबह इन पौधों को अपने बगीचे या अपने इच्छित जगहों पर लगाने के लिए राजकीय पुलिस बल और रेल परिवार के सदस्यों को भी दिया गया. रेल मंडल के वरिष्ठ कमांडेंट प्रशांत यादव के नेतृत्व में वर्ष 2020 से ही इस योजना की शुरुआत की गई है. कमांडेंट यादव ने बताया कि पर्यावरण दिवस का मतलब प्रकृति को हरा-भरा रखने का है. पर्यावरण दिवस की सार्थकता के लिए इस दिवस पर पौधे लगाकर ही प्रकृति को हरा-भरा रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि पिछले साल लगाए गए अधिकांश पौधे की देखभाल उचित तरीके से की जा रही है. गत वर्ष की भांति इस साल जामुन के 500, अमरुद के 200, आम के 50, कटहल के 30, आंवला के 150, अनार के 50 और शरीफा के 20 पौधे लगाए जाएंगे.