Search

झारखंड के दो आईएएस अधिकारी विदेश यात्रा पर

Ranchi: झारखंड के दो आईएएस अधिकारी विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. इनमें अनुमंडल पदाधिकारी चास, बोकारो प्रांजल ढांडा और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह शामिल हैं.
प्रांजल ढांडा की 13 दिनों की यात्रा
प्रांजल ढांडा 20 मई से 1 जून तक यूनाइटेड किंगडम की यात्रा पर जाएंगी. उन्हें निजी व्यय पर 13 दिनों के लिए उपार्जित अवकाश की अनुमति दी गई है.
अजय कुमार सिंह की 10 दिनों की यात्रा
अजय कुमार सिंह 19 मई से 28 मई तक यूनाइटेड किंगडम की यात्रा पर जाएंगे. उन्हें निजी व्यय पर 10 दिनों के लिए उपार्जित अवकाश की अनुमति दी गई है, जिसमें 17 और 18 मई को साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है.
कार्मिक विभाग की अधिसूचना
कार्मिक विभाग ने दोनों अधिकारियों की विदेश यात्रा की अनुमति के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. अखिल भारतीय सेवा छुट्टी नियमावली 2025 के तहत दोनों अधिकारियों को अवकाश की अनुमति दी गई है. इसे भी पढ़ें -जेएससीए">https://lagatar.in/jsca-elections-notice-to-behera-group-on-amitabh-people-son-abhishek-makes-serious-allegations/">जेएससीए

चुनावः “अमिताभ के लोग” पर बेहरा गुट को नोटिस, अभिषेक चौधरी ने लगाये गंभीर आरोप

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp