Search

डीबी स्टॉक के 400 करोड़ घोटाले में एक्सिस बैंक के पूर्व मैनेजर समेत दो गिरफ्तार

New Delhi : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने डीबी स्टॉक कंसल्टेंसी घोटाले की ongoing जांच के सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक्सिस बैंक, गुवाहाटी के रेहबारी ब्रांच के पूर्व मैनेजर पुष्पजीत पुरकायस्थ और डीबी स्टॉक का मुख्य एजेंट व एग्रीगेटर संदीप गुप्ता शामिल हैं. सीबीआई के अनुसार, पुष्पजीत पुरकायस्थ पर आरोप है कि उसने उच्च रिटर्न के झूठे वादों के माध्यम से जनता से धन एकत्र करने में डीबी स्टॉक कंसल्टेंसी के साथ मिलकर साजिश रची. वह इस घोटाले के मास्टरमाइंड दीपांकर बर्मन के साथ मिलकर बैंक ग्राहकों और आम निवेशकों को आकर्षक एवं गारंटीड रिटर्न का लालच देकर निवेश के लिए प्रेरित करता था और इसके बदले भारी कमीशन भी कमाता था. वहीं संदीप गुप्ता डीबी स्टॉक कंसल्टेंसी का मुख्य एजेंट था और उस पर कंपनी की अवैध जमा योजनाओं को संचालित करने का आरोप है. इस बहुचर्चित घोटाले में अब तक सीबीआई ने मुख्य आरोपी दीपांकर बर्मन, उनकी मंगेतर मोनालिसा दास, माता-पिता चाबीन बर्मन और दीपाली बर्मन और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश अग्रवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. दीपांकर बर्मन पर आरोप है कि उसने 10,000 से अधिक निवेशकों से 400 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की. जांच एजेंसियों के अनुसार, इस घोटाले में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/weather-changed-in-ranchi-heavy-rain-started-with-winds-in-the-afternoon/">रांची

का मौसम हुआ सुहावना, दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp