Search

मेघाहातुबुरु में कार असंतुलित होकर खाई में गिरी, चालक सहित दो को हल्की चोटें

Kiriburu : मेघाहातुबुरु स्थित बैचलर होस्टल (गेस्ट हाउस-दो) ढलान पर संतरे रंग की रिनौल्ट ट्रिबर कार (ओडी09आर6915) असंतुलित एवं दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा घुसी. इस दुर्घटना में वाहन चालक व एक अन्य को मामूली चोटें आयी हैं जबकि कार को नुकसान पहुंचा है. यह घटना बीती रात लगभग ग्यारह बजे के करीब की बताई जा रही है. घटना के बाबत लोगों का कहना है कि उक्त कार सेल के किरीबुरु खदान के कर्मचारी लक्ष्मी नारायण राउत उर्फ मुन्ना राउत का है. उक्त कार को वह स्वयं चला रहे थे तथा कार में एक अन्य सेलकर्मी के सवार होने की बात कही जा रही है. मेघाहातुबुरु से किरीबुरु अपने घर आने के दौरान बैचलर होस्टल के नीचे ढलान पर मुन्ना राउत कार से संतुलन खो बैठे जिससे कार दाहिने तरफ खाई में जा घुसी. कार का आगे का चक्का भी पंचर पाया गया जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि पंचर की वजह से दुर्घटना हुई या दुर्घटना के बाद पत्थर से टायर टकराकर पंचर हुआ.

मेघाहातुबुरु के ठेका मजदूर भी हादसे में घायल

दूसरी घटना इसी स्थान पर इस घटना से कुछ घंटा पहले घटी जब मेघाहातुबुरु के ठेका मजदूर जग्गड़ बहादुर (आदिवासी क्लब मेघाहातुबुरु निवासी) अपनी मोटरसाइकिल से किरीबुरु जा रहे थे तभी वह दुर्घटना का शिकार हो गये. घायल जग्गड़ को तत्काल सेल अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु आईजीएच (राउरकेला) अथवा टीएमएच (जमशेदपुर) ले जाने की सलाह दी जिसके बाद उन्हें अन्यत्र ले जाया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp