Search

झारखंड कैडर 2009 बैच के दो IPS को DIG रैंक में मिली प्रोन्नति, एक को नहीं

Ranchi: झारखंड कैडर के 2009 बैच के दो आईपीएस अधिकारी इंद्रजीत महथा और संजय रंजज सिंह को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है. जबकि 2009 बैच के ही आईपीएस संजीव कुमार को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति नहीं दी गई. संजीव कुमार वर्तमान में धनबाद एसएसपी के पद पर पदस्थापित हैं. इसे लेकर बुधवार की रात गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.

 जानें कौन कहां गए

1. इंद्रजीत महथा को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति प्रदान करते हुए अगले आदेश तक डीआईजी एसटीएफ झारखंड के पद पर पदस्थापित किया गया है. 2. संजय रंजन सिंह को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए डीआईजी झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसे भी पढ़ें- तोपचांची">https://lagatar.in/high-court-sought-answer-from-the-government-in-the-death-of-topchanchi-thanedar/">तोपचांची

थानेदार मौत मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp