केएन चौबे जाएंगे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
1986 बैच के आईपीएस केएन चौबे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. राज्य सरकार ने 16 मार्च 2020 को झारखंड डीजीपी के पद पर पदस्थापित केएन चौबे का ट्रांसफर कर दिया था. झारखंड के डीजीपी केएन चौबे को विशेष कार्य पदाधिकारी पुलिस आधुनिकीकरण कैंप नयी दिल्ली के पद पर पदस्थापित किया गया था. केएन चौबे की पदस्थापन अवधि के लिए विशेष कार्य पदाधिकारी पुलिस आधुनिकरण कैंप नयी दिल्ली के पद को पुलिस महानिदेशक के वेतन में उत्क्रमित किया गया था. केएन चौबे 31 अगस्त 2021 को रिटायर हो जाएंगे. इसे भी पढ़ें- एनआईए">https://lagatar.in/tpc-commander-mukesh-ganjhu-will-be-questioned-on-nia-remand-in-case-of-terror-funding-and-arms-recovery/20284/">एनआईएके रिमांड पर टीपीसी कमांडर मुकेश गंझू से टेरर फंडिंग और हथियार बरामदगी मामले में होगी पूछताछ

Leave a Comment