Search

झारखंड के दो IPS को मिला अतिरिक्त पद का प्रभार

Ranchi :  झारखंड के 2 आईपीएस को अतिरिक्त पद का प्रभार दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना सरकार ने जारी की है. जारी अधिसूचना के मुताबिक, जैप डीआईजी के पद पर पदस्थापित सुनील भास्कर डीआईजी गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीं जैप 1 कमांडेंट के पद पर पदस्थापित वाई एस रमेश को कमांडेंट गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसे भी पढ़ें : CWC">https://lagatar.in/announcement-of-new-members-of-cwc-possible-in-first-week-of-july/">CWC

के नये सदस्यों की घोषणा जुलाई के पहले सप्ताह में संभव, पृथ्वीराज चव्हाण, रंजीता रंजन, सुबोधकांत को मिल सकती है जगह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp