Ranchi : झारखंड कैडर के दो आईपीएस अधिकारी मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जायेंगे. यह ट्रेनिंग नेशनल पुलिस अकादमी में 21 अप्रैल से 16 मई तक चलेगी.
ट्रेनिंग पर जाने वाले आईपीएस में 2014 बैच के अमन कुमार और विजय आशीष कुजूर शामिल हैं.
अमन कुमार वर्तमान में खूंटी एसपी के पद पर पदस्थापित हैं. जबकि विजय आशीष कुजूर एसपी सीटीसी मुसाबनी के पद पर कार्यरत हैं.