Search

दो IPS का तबादला, डीजी एमएस भाटिया समेत पांच को मिली पोस्टिंग, पंकज कंबोज बने पुलिस हाउसिंग निदेशक

Ranchi: सरकार ने दो आईपीएस का तबादला किया है. साथ ही पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत डीजी एमएस भाटिया समेत पांच आईपीएस को पोस्टिंग भी दिया है. इसके अलावा अनिल पालटा को रेल डीजी बनाया गया और पंकज कंबोज को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का निदेशक बनाया है. इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार की देर शाम जारी कर दी गई है.

जाने कौन कहां गए

- होमगार्ड डीजी के पद पर पद स्थापित अनिल पालटा को रेल डीजी बनाया गया. - पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत एम एस भाटिया को होमगार्ड डीजी बनाया गया. - आईजी प्रोविजन के पद पर पदस्थापित पंकज कंबोज को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का निदेशक बनाया किया गया. - पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत शुभम खंडेलवाल को सिमरिया एसडीपीओ बनाया गया. - पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत गौरव गोस्वामी को एसडीपीओ पतरातू बनाया गया. - पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत वेदांत शेखर को सीडीपीओ किस्को बनाया गया. - पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत शिवम प्रकाश को सीडीपीओ चक्रधरपुर बनाया गया. इसे भी पढ़ें – सुशांत">https://lagatar.in/rhea-chakraborty-reached-the-temple-after-getting-a-clean-chit-in-sushant-singh-rajput-death-case-expressed-her-gratitude-with-folded-hands/">सुशांत

सिंह राजपूत मौत मामले में क्लीन चिट के बाद मंदिर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती,हाथ जोड़कर अदा किया शुक्रिया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp