Search

सिमडेगा में Jail का राशन लेकर भागते दो जेलकर्मी गिरफ्तार, गिरोह में कई शामिल

Simdega : मंडलकारा सिमडेगा के बाहर शुक्रवार की अहले सुबह छापामारी हुई. इसमें एक गाड़ी में अनाज लेकर जाते दो जेलकर्मियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. सुबह करीब चार बजे एक गाड़ी (JHO5BZ 5558) से मंडलकारा गेट निकली. उसे लेकर जेल के मुख्य कक्षपाल कमलेश शर्मा, कर्मी अजय पासवान जा रहे थे. तभी सदर सीओ प्रताप मिंज के नेतृत्व में सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार, दल बल के साथ वहां पहुंचे. जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमे भारी मात्रा में राशन के सामान, सिलिंग फैन, एसटेबलाइजर, एलईडी बल्ब आदि मिले. इन समानों के विषय पर वे लोग स्पष्ट कुछ नहीं बता सके.

इसे भी पढ़ें - धोनी">https://lagatar.in/pony-again-came-to-dhonis-house-photo-of-new-guest-with-ziva-is-going-viral/81895/">धोनी

के घर फिर आया “PONY”, जीवा के साथ नये मेहमान की फोटो हो रही वायरल

छापामारी दल का गठन किया गया था

प्रथम दृष्टया सभी सामान जेल से चुरा कर ले जाते नजर आए. पुलिस ने दोनों जेलकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सीओ प्रताप मिंज ने बताया कि उपायुक्त सुशांत गौरव को जेल के सामान लेकर जाने की सूचना मिली थी. जिसपर छापामारी दल गठित हुआ. मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ के नेतृत्व में छापामारी कर दोनो को पकड़ा गया. पुलिस और जेल प्रशासन मामले की तहकीकात कर रही है. अबतक की जांच में पता चला है कि यह लोग एक गिरोह बनाकर कई दिनों से जेल का सामान रात के अंधेरे में बाहर निकालते थे. उनके साथ काम करने वाले, गिरोह के और भी लोगों का पता चला है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में और लोगो के भी नाम उजागर हो सकते हैं.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp