Giridih: जिला में डेटोनेटर बलास्ट में जैप के दो जवान घायल हो गए. यह घटना शनिवार को जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के लटकटो-2 पिकेट में हुई है. ब्लास्ट में घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए आनन-फानन में धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) पहुंचाया गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. जो जवान घायल हुए हैं, उसमें जैप-5 के हवलदार अशोक कुमार और सिपाही गौतम कुमार शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें –70 हजार घूस लेने के आरोपी देवघर सिविल सर्जन रंजन सिन्हा को HC से मिली बेल
डेटोनेटर जमा कराने जा रहे थे जवान
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जैप के दोनों जवान डेटोनेटर जमा कराने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान एक डेटोनेटर में ब्लास्ट हो गया. इसमें हवलदार अशोक कुमार का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. गौतम के हाथ की उंगली उड़ गयी. अशोक कुमार (हवलदार) बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं. जबकि गौतम कुमार (कांस्टेबल) साहिबगंज जिले के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें –जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन हुए इमोशनल, फैंस को कहा शुक्रिया…
Leave a Reply