Chatra : चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के गेंदरा गांव में रविवार देर रात गोलीबारी की घटना हुई. गोलीबारी की इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. अपराधियों द्वारा एक घर को निशाना बनाकर किए गए इस अचानक हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक कुंदा प्रखंड के गेंदरा गांव में आपराधिक छवि के लोगों ने देर रात एक घर पर धावा बोल दिया. हमलावरों ने घर के सदस्यों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जोरदार झड़प भी हुई. इस हिंसक वारदात में गोली लगने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि गोलीबारी की इस घटना में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
सूत्रों के मुताबिक टीपीसी उग्रवादी संगठन से जुड़े दो लोगों के बीच आपसी विवाद को लेकर यह गोलीबारी की घटना हुई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. ग्रामीण डर के मारे अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस देर रात तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची. पुलिस की टीम सुबह में गांव पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है.

Leave a Comment