Search

ओरमांझी में वज्रपात की चपेट में आकर 2 की मौत, चार लोग घायल

Ormanjhi: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चकला पंचायत के पाहन टोली के दो युवक की मौत आज मंगलवार के दिन हो गई. दोपहर वज्रपात की चपेट में आकर दोनों की मौत हुई है. इस हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं. दरअसल ये छह युवक नहाने के लिए लाल बहादुर शास्त्री चौक से थोड़ी दूर पर गये थे. जब तेज आंधी तूफान और बारिश होने लगी, तो सभी मित्र कुएं के बगल में बनी एक छोटी सी कोठरी में छुप गये. उसी समय ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आकर 2 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायलों की स्थिति देख मेदान्ता रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मेदांता हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वज्रपात से मरने वालों में चकला पाहन टोली निवासी धर्मवीर साहू का 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक साहू, स्वर्गीय रामकिशोर पाहन का 16 वर्षीय पुत्र नितिन पाहन शामिल है. जबकि घायल युवकों में चकला पाहन टोली के चंद्रू पाहन का 21 वर्षिय पुत्र अंकित पाहन, अनुभव पाहन, नंदलाल, जितेंद्र पाहन शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- आंधी-बारिश">https://lagatar.in/thunderstorm-and-rain-opened-the-pole-electricity-was-going-off-in-the-capital-for-an-hour/79833/">आंधी-बारिश

ने खोली पोल, राजधानी में डेढ़ घंटे तक गुल रही बिजली

मृतक के परिवार नियमानुसार मिलेगी मदद

वहीं घटना की सूचना पाकर ओरमांझी थाना पुलिस टीम व अंचल अधिकारी विजय केरकेट्टा मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. और कहा कि आपदा प्रबंधन द्वारा मरने वाले लोगों को जो मुआवजा राशि दी जाती है, उसे अति शीघ्र परिजनों को दिया जाएगा. इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता परिजनों से मिले. मंगलवार को हुए आंधी तूफान से प्रखंड के कई घरों को नुकसान पहुंचा है. इसमें ओएना गांव में सबसे ज्यादा 20 से अधिक घरों को नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/fir-against-the-deceased-in-musabani-police-station-of-jamshedpur/79838/">जमशेदपुर

के मुसाबनी थाना में मृतक के खिलाफ FIR

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp