Search

पदमा में दो घंटे के अंतराल पर दो सड़क हादसों में दो की मौत, एक महिला घायल

Hazaribagh : पदमा प्रखंड अंतर्गत इटखोरी मोड़ स्थित पुल के समीप मंगलवार को दो घंटे के अंतराल में दो सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों हादसे अलग-अलग समय में एक स्थान पर हुई. पहली दुर्घटना दोपहर लगभग 12 बजे हुई. इसमें इचाक के बोंगा निवासी विकास प्रसाद मेहता (पिता : रामेश्वर प्रसाद मेहता) अपनी पत्नी कविता देवी के साथ अलीनगर जा रहे थे. इसी क्रम में इटखोरी मोड़ के समीप बाइक में उनकी पत्नी की साड़ी फंस गई. वे पहिए से पत्नी की साड़ी निकाल रहे थे, तभी हजारीबाग की ओर से आ रहे ट्रेलर पीबीO4एबी 9844 ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वही पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. इसे भी पढ़ें :अमित">https://lagatar.in/comment-case-on-amit-shah-in-chaibasa-rahul-gandhi-gets-relief-from-high-court/">अमित

शाह पर चाईबासा में टिप्पणी मामलाः राहुल गांधी को हाईकोर्ट से राहत बरकरार

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

इधर दूसरी घटना दिन के लगभग दो बजे घटी. बरही स्थित बरसोत निवासी राजकुमार भुइयां (पिता : चरका भुइयां) गाड़ी सर्विसिंग करवाने इटखोरी मोड़ के समीप दुकान में आए थे. वह गाड़ी सर्विसिंग में देकर पैदल सड़क पार कर रहे थे, इसी बीच ट्रेलर जेएच02एके1485 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई, इधर जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-demand-for-free-medicine-for-mental-patients-and-construction-of-housing-for-leprosy-victims/">जमशेदपुर

: मानसिक रोगियों को निःशुल्क दवा एवं कुष्ठ पीड़ितों के लिए आवास निर्माण की मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp