Search

ओडिशा ट्रेन हादसे में झारखंड के दो मजदूरों की भी मौत

Ranchi : ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में झारखंड के दो मजदूर की भी मौत हो गई. दोनों मजदूर की पहचान 28 वर्षीय मो. शमशाद और 56 साल के बच्चू मिस्त्री के रूप में हुई है. दोनों मूल रूप से गोड्डा जिले के रहने वाले थे. कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर चेन्नई मजदूरी करने जा रहे थे. शव वापस झारखंड लाने की सुविधा नहीं होने पर परिजन मृतक बच्चू मिस्त्री का अंतिम संस्कार बालासोर में ही करेंगे. शमशाद मेहरमा के गौरीपुर गांव का रहने वाले था. वहीं, बच्चू मिस्त्री महागामा प्रखंड के परसा गांव का निवासी था. इसे भी पढ़ें : ओडिशा">https://lagatar.in/odisha-train-accident-accident-happened-due-to-change-in-electronic-interlocking/">ओडिशा

ट्रेन हादसा : इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुई दुर्घटना, बोले अश्निन वैष्णव

दोनों मृतक मजदूरी करने चेन्नई जा रहे थे 

दोनों मृतक मजदूरी करने चेन्नई जा रहे थे. तभी हादसे में उनकी मौत हो गई. रेल हादसे में दो मजदूरों की मौत के बाद यहां उनके गांव में मातम पसर गया है. रेल हादसे में ठाकुरगंगटी प्रखंड के मोरडीहा गांव के तीन मजदूर बुरी तरह घायल हैं. घायलों में मिथुन पंडित, मुकेश पंडित और राजीव पंडित शामिल है. सभी मजदूरी करने चेन्नई जा रहे थे. तीनों घायलों का इलाज अभी बालासोर जिला अस्पताल में चल रहा है. इसे भी पढ़ें : जून">https://lagatar.in/record-of-10-years-will-be-broken-in-june-temperature-will-reach-42-degree-in-ranchi/">जून

में टूटेगा 10 साल का रिकॉर्ड, रांची में 42 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp