Search

लांजी नक्सली हमला में शामिल दो माओवादी 3 दिन की NIA रिमांड पर

Ranchi: लांजी नक्सली हमले में शामिल दो माओवादियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने (एनआईए) रिमांड पर लिया है. एनआईए ने सीताराम राम सामड़ और सोरटो माहली को तीन दिनों के रिमांड पर लिया है. इससे पहले एनआईए ने बीते चार मार्च को हुए लांजी नक्सली हमले में डायरेक्शनल लैंडमाइन प्लांट करने वाले रामराई हांसदा अशोक कुमार और नेल्सन कंडीर को रिमांड पर लिया है. गौरतलब है कि चाईबासा जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी गांव स्थित पहाड़ी के क्षेत्र में बीते चार मार्च को डायरेक्शनल लैंडमाइन विस्फोट में झारखंड जगुआर के तीन जवान शहीद हो गए थे. इस मामले में टोकलो थाना में दर्ज मामले को एनआईए ब्रांच रांची ने टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 02/2021 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

पतिराम मांझी और महाराजा प्रमाणिक के कहने पर लैंडमाइन हुआ था प्लांट

लांजी गांव में नक्सली हमले के हफ्तेभर बाद यानी 14 मार्च को चाईबासा पुलिस ने डायरेक्शनल लैंडमाइन विस्फोट मामले में भाकपा माओवादी के केंद्रीय कमेटी के सदस्य पीतमराम मांझी उर्फ अनल दा जोनल कमेटी सदस्य महाराज प्रमाणिक उर्फ राज प्रमाणिक दस्ते की बी टीम के 10 सदस्यों को गिफ्तार कर लिया था.

गिरफ्तार आरोपियों में रामराई हांसदा, नेल्सन कंडीर, विल्सन सामड़, सीताराम राम सामड़, रोशन बोदरा उर्फ चोंडे बोदरा, सोरटो माहली, सोमनाथ भूमिज, अशोक कुमार महतो, मंगल मुंडा व महादेव मुंडा शामिल थे.पुलिस की पूछताछ में रामराई हांसदा ने बताया कि नक्सली कमांडर अनल दा उर्फ पतिराम मांझी और महाराजा प्रमाणिक के कहने पर उसने अपने सहयोगियों के साथ पुलिस पर हमले के लिए डायरेक्शनल लैंडमाइन सड़क में प्लांट किया था. दूसरे दिन सुबह में चार नक्सली छिपकर पुलिस के गुजरने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही नक्सलियों ने पुलिस को सड़क से गुजरते हुए देखा, रिमोट से लैंडमाइंस विस्फोट कर दिया. इस विस्फोट में तीन जवानों की मौत हो गयी थी.

अनल दा उर्फ पतिराम मांझी समेत 33 नक्सलियों पर मामला दर्ज

एनआईए ने इस मामले में एक करोड़ इनामी नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी, महाराजा प्रमाणिक, आप्तन मांझी, चंपा, भुनेश्वर, मेरिना सिरका, निर्मल, विमला लोहरा, रेला माला, सूरज सरदार, सुनिया मुंडा, सुनीता, सरिता, गीता, मनोज मुंडा, जयंती, रोशन बोडरा, सोर्तो, सुखराम रमताई, बुधराम मुंडा, संजू, सूरज, मांगकर मुंडा, सुली कंडिर, हनुक हेंब्रम, केंड्रा, नोबेल, संतोष उरांव, एतवा मुंडू, गुरुदयाल, बेंगाली, दरियाल और सावन टूटी शामिल है. इसके अलावा एनआईए ने 20 – 25 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp