एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
एसपी ऋषभ कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी उग्रवादियों का दस्ता क्षेत्र में भ्रमणशील है. इसके बाद टंडवा डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापामारी के दौरान लूकैया जंगल से पुलिस ने टीपीसी उग्रवादी नरेश गंझू और गणेश गंझू गिरफ्तार कर लिया.नक्सली संगठनों के खिलाफ चतरा पुलिस की कार्रवाई है जारी
नक्सली संगठनों के खिलाफ चतरा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक के बाद एक कई ईनामी समेत दर्जनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा टीपीसी के दो बड़े नक्सलियों ने चतरा पुलिस के समक्ष सरेंडर भी किया है. इसे भी पढ़ें-चतरा:">https://lagatar.in/chatra-inter-state-opium-smuggler-gang-exposed-four-smugglers-arrested-with-8-2-kg-opium/14035/">चतरा:अंतर्राज्यीय अफीम तस्कर गिरोह का खुलासा, 8.2 किलो अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

Leave a Comment