Ranchi : सभी सरकारी कार्यालयों में 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जायेगा. कार्यालयों में सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया जायेगा. शहीद दिवस पर देश के स्वतंत्रता संंग्राम में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित की जायेगी. इसको लेकर मंत्रीमंडल सचिवलाय एवं निगरानी विभाग ने सभी विभागों के मुख्य सचिव, सभी प्रधान सचिवों, सभी सचिवों, पुलिस महानिदेशक, सभी आयुक्त, सभी उपायुक्त, सभी एसपी और सभी डीएसपी को पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि 30 जनवरी को सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण रखा जाये. शैक्षणिक संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों में राष्ट्रीय एकता के बारे में बतायें. इसमें आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित की जाये.
इसे भी पढ़ें : NCST में एसपी रैंक के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
Leave a Reply