Raipur : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से नक्सल विरोधी अभियान को लेकर अहम खबर आयी है. खबर यह है कि सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के दो शीर्ष कमांडरों को मार गिराया गया है. दोनों नक्सलियों पर 40-40 लाख रुपये का इनाम रखा गया था.
Union Home Minister Amit Shah tweets, "Today, our security forces have achieved another major victory against the Naxalites. In the Abujhmad region of Narayanpur along the Maharashtra-Chhattisgarh border, our forces eliminated two Central Committee Member Naxal leaders - Katta… pic.twitter.com/hlWqa5aLhu
— ANI (@ANI) September 22, 2025
एनकाउंटर में मारे गये नक्सलियों की पहचान राजू दादा(63) उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कोसा दादा(67) उर्फ कादरी सत्यनारायण के रूप में की गयी है. दोनों प्रतिबंधित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) के केंद्रीय समिति के सदस्य थे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस एनकाउंटर को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को मिली सफलता का सराहना की है. लिखा कि आज हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल की है.
नारायणपुर में महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने दो केंद्रीय समिति के नक्सली नेताओं कट्टा रामचंद्र रेड्डी और काद्री सत्यनारायण रेड्डी को मार गिराया. गृहमंत्री ने सुरक्षा बलों के हवाले से कहा कि वे नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व को धीरे-धीरे खत्म कर रहे हैं, जिससे लाल आतंक की कमर टूट रही है.
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया ने जानकारी दी कि अबूझमाड़ के जंगल में आज सुबह मुठभेड़ हुई, दोनों ओर से गोलियां चलीं. कुछ घंटे तक मुठभेड़ के बाद नक्सली नेताओं के शव बरामद कर लिये गये. मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को एक AK-47 राइफल, एक INSAS राइफल, एक बैरेल ग्रेनेड लांचर सहिक विस्फोटक और नकस्ली साहित्य बरामद किये गये हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment