Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-arup-chatterjee-on-remand-in-new-case-of-25-lakh-fraud/">(Dhanbad)
जिले में 25 अगस्त को कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं. इसके पहले 23 और 24 अगस्त को एक-एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस प्रकार जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. इधर, एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में एक बार फिर कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल कलेक्शन का काम शुरू किया गया है. ओपीडी में आने वाले संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेकर जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजने का निर्देश दिया गया है. बताते चलें कि कुछ माह पहले जिले में कोरोना के केस खत्म होने के बाद एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में सैंपल कलेक्शन बंद कर दिया गया था. लेकिन कई राज्यों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच फिर शुरू कर दी है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hackathon-started-in-iit-technocrats-will-give-new-solution-to-problems/">धनबाद
: आईआईटी में हैकेथॉन शुरू, टेक्नोक्रेट्स देंगे समस्याओं का नया हल [wpse_comments_template]
धनबाद जिले में मिले दो नए कोरोना संक्रमित

Leave a Comment