पटना में कोरोना के दो नए मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Patna : देश भर में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. बिहार में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. राजधानी में दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है. जानकारी के अनुसार, सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के साथ दोनों मरीज एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे. जांच के बाद उनका ऑक्सीजन स्तर सामान्य से कम पाया गया, जिसके बाद दोनों का कोविड टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सूत्रों के अनुसार, इनमें से एक मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. जबकि दूसरे मरीज को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी सिविल सर्जन कार्यालय को दी है. सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट की पुष्टि के बाद सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. इधर दो मरीजों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद पटना के अस्पतालों को कोविड प्रोटोकॉल सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही संदिग्ध मरीजों की जांच बढ़ाने और कोविड वार्ड्स को सक्रिय रखने के आदेश जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ से बचें, मास्क का प्रयोग करें, और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं. कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है.
Leave a Comment