Search

समस्तीपुर में प्रसव के दौरान दो नवजात की मौत, जमकर हंगामा

Samstipur: जिले के मोहिउद्दीन नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान दो नवजात की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

क्या है मामला

दरअसल, हरैल गांव की प्रसूता वर्षा कुमारी (पति गुलशन कुमार) और अधलालपुर दशहरा गांव की पूजा कुमारी (पति जितेंद्र कुमार) प्रसव के लिए अस्पताल आई थीं. परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान पीएचसी में केवल एएनएम थी, कोई भी चिकित्सक नहीं थे. इलाज में लापरवाही के कारण दोनों नवजात की मौत हो गयी. परिजनों ने विधायक और एसडीओ को पूरी घटना की जानकारी दी. इसे भी पढ़ें- रामायण">https://lagatar.in/arvind-trivedi-who-played-ravana-in-ramayana-passed-away/">रामायण

में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का निधन

विधायक और एसडीओ ने की जांच, 9 चिकित्सक मिले अनुपस्थित

मोहिउद्दीन नगर पीएचसी में हंगामे की सूचना पर स्थानीय विधायक राजेश कुमार और एसडीओ मो. जफर आलम पहुंचे और जांच की. इस दौरान अस्पताल में डॉ. टीके राय, डॉ. साधना आनंद, डॉ. साधुशरण, डॉ. सारा अहमद, डॉ. राजश्री, डॉ. पल्लवी, डॉ. रिया, डॉ. नरेंद्र कुमार व डॉ. अमित कुमार सहित नौ चिकित्सक अनुपस्थित पाये गए. विधायक और एसडीओ ने अनुपस्थित चिकित्सकों की हाजिरी काटने की अनुशंसा की. साथ ही चिकित्सकों पर कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र लिखा. इसे भी पढ़ें- विंटर">https://lagatar.in/winter-schedule-released-110-flights-will-fly-from-patna-airport/">विंटर

शेड्यूल जारी: पटना एयरपोर्ट से 110 फ्लाइट्स भरेंगी उड़ान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp