Chandil (Dilip Kumar) : चौका नवदुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन देवी दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचािरणी की पूजा-अर्चना श्रद्धा व भक्तिभाव से किया गया. देवी के दर्शन-पूजन के लिए मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और माता का आशीर्वाद लिया. श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या अधिक थी. वहीं श्रद्धालु हाथों में भक्ति की थाली लिये सुबह और शाम मंदिर में पहुंचे. इसके पूर्व सुबह पहले मां ब्रह्मचारिणी का कलश यात्रा निकाला गया. मंदिर से चौका तालाब तक गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. कलश स्थापना करने के बाद देवी पूजन शुरू किया गया. इसके साथ ही मंदिर में चंडीपाठ भी शुरू हुआ. यहां नवरात्र पर हर दिन कलश यात्रा निकाला जाता है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : अचीवर्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल एक्सीलेंस में सजा शाम-ए- मुशायरा
राम कथा सुनने उमड़े लोग
चौका में भक्तों ने देवी की पूजा-अर्चना के बाद मां का जयकारा लगाया. पूजा-अर्चना के बाद माता की आरती की गई. दोपहर में मंदिर परिसर में श्रीराम कथा पर प्रवचन शुरू होगा. राम कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और कथा का श्रवण किया. राम कथा सप्तमी तिथि तक जारी रहेगा. कथा वाचक शक्तिपद चटर्जी श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा सुना रहे हैं. श्रीराम कथा के बाद शाम को माता की आरती उतारी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे और आरती में शामिल हुए. आरती के बाद श्रद्धाुलओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. शारदीय नवरात्र पर मंदिर और पूरे परिसर पर भव्य सजावट की गई है.
इसे भी पढ़ें : बाबूलाल की संकल्प यात्रा का समापन छह विधानसभा की रैली के साथ 28 को रांची में होगा
योतिंद्रनाथ चिलबिंधा के तृतीय पुण्यस्मृति पर सभा 18 को
चांडिल के कदमडीह स्थित कार्यालय में 18 अक्टूबर बुधवार को कुड़मी समाज चांडिल के संस्थापक सारिगत ज्योतिंद्रनाथ महतो चिलबिंधा के तृतीय पुण्यस्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बालिका व महिला वर्ग के लिए चइक पुरा एवं बालक व पुरुष वर्ग के लिए मआड़इर गांथा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर सोमवार की शाम कुड़मी समाज चांडिल के सचिव अशोक पुनअरिआर की अध्यक्षता में चांडिल के कदमडीह स्थित कार्यालय में बैठक किया गया. बैठक में आयोजन को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : दलमा में शुरू हो गया खुले वाहन में सफारी का सफर
विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार
प्रतियोगिता जीतने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा. उक्त तिथि को मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद सह समाजसुधारक वरिष्ठ शिक्षक रमाकांत बांसरिआर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद वरिष्ठ शिक्षक गुणाधर महतो उपस्थित रहेंगे. मौके पर कुड़मी समाज चांडिल के सचिव अशोक पुनअरिआर, जनसंपर्क सचिव गुणधाम मुतरुआर, जयचांद बांसरिआर, शीतल पुनअरिआर, दामोदर तिड़ुआर, कलेश्वर कआड़उआर, रमेश काड़ुआर, कार्तिक बांसरिआर, नरेंद्रनाथ जालबानुआर, राजकिशोर हिंदइआर, कृष्णचंद्र काटिआर, दिलीप चिलबिंधा, प्रदीप चिलबिंधा आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]