Barkattha: बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के सूर्यकुंड धाम की बेलकप्पी पंचायत से शुक्रवार को सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम तक पदयात्रा करने के लिए कांवरियों का जत्था रवाना हुआ. पदयात्रा में मुख्य रूप से ब्रह्मदेव पांडेय, आदित्य पांडेय, विवेक पांडेय, कालेश्वर पांडेय, अनुज पांडेय, कुलदीप पांडेय, सुरेश कुमार पांडेय, सतीश पांडेय, बब्लू पांडेय, विक्रांत पांडेय, भुनेश्वर नायक, उमन नायक आदि शामिल थे.
विहिप कार्यकताओं ने बांटा हनुमान चालीसा
विश्व हिंदू परिषद की ओर से शुक्रवार को विष्णुगढ़ में हनुमान चालीसा का वितरण किया गया. विहिप के प्रखंड महामंत्री सिकंदर साव ने कई दुकानों और घरों में जाकर हनुमान चालीसा पहुंचाया और नित्य चालीस का पाठ करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि आगे विहिप भागवत गीता का वितरण करेगा.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक, 9 माह का बच्चा संक्रमित