बेस्ट डिसिप्लिन ज्योति क्लब सिरका, बेस्ट गोलकीपर भोक्ता क्लब चीची और गोल्डन बूट अवार्ड युवा क्लब बेस के नाम
Hazaribagh : सात दिनों से कटकमदाग में चल रहे नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हो गया. फाइनल मैच में धर्मयोद्धा क्लब, कटकमदाग बनाम शिवशक्ति क्लब, ढेंगुरा के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबले में बराबरी के बाद पेनाल्टी शूट आउट के जरिए 2-1 गोल से ढेंगुरा की टीम ने जीत हासिल कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. 20 अगस्त से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र की 12 पंचायतों के करीब 44 गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया था. इसमें कुल 40 पुरुष टीम और चार महिला टीम शामिल थीं. विजेता टीम और उप विजेता टीम को विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया. विजेता टीम को 25,000 रुपए और उपविजेता टीम को 15,000 रुपए नगद, नमो ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया. टूर्नामेंट में बेस्ट डिसिप्लिन क्लब का अवार्ड ज्योति क्लब सिरका, बेस्ट गोलकीपर का अवॉर्ड भोक्ता क्लब चीची और गोल्डन बूट अवार्ड युवा क्लब बेस के नाम हुआ.फतहा की टीम बनी महिला वर्ग में विजेता
नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के कटकमदाग प्रखंड में आयोजित टूर्नामेंट में क्षेत्र की कुल चार महिला टीमों ने भाग लिया. इसमें महिला वर्ग में फाइनल मुकाबले में आदर्श उच्च विद्यालय, कटकमदाग बनाम फतहा टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. इसमें आदर्श उच्च विद्यालय, कटकमदाग को 1-0 गोल से हराकर फतहा की टीम विजेता बनी. विजेता बालिका टीम को 31 सौ रुपए नगद, नमो ट्रॉफी और मेडल एवं उपविजेता महिला टीम को 21 सौ रुपए नगद, आकर्षक नमो ट्रॉफी और मेडल देकर उत्साहवर्द्धन किया गया. इससे पूर्व कटकमदाग मैदान में हजारीबाग हाइवा ऑनर एसोसिएशन बनाम कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के बीच दोस्ताना मुकाबला हुआ. इसमें कटकमदाग जनप्रतिनिधि की टीम दो गोल से विजयी हुई. फाइनल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन का एकमात्र उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभा को निखार कर उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाना है. उन्होंने कहा नमो फुटबॉल टूर्नामेंट महज चंद वर्षों में ही हजारीबाग जिले का सबसे लोकप्रिय और बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट बनकर उभरा है. इसमें कटकमदाग प्रखंड का विशेष योगदान है. चूंकि कटकमदाग प्रखंड से ही साल 2016 में इस नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी. प्रयास रहेगा कि जिले के अधिक से अधिक प्रखंडों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित हो. मौके पर भाजपा के एससी मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, मंडल प्रभारी केपी ओझा, स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, कृषि एवं जन वितरण प्रणाली के विधायक प्रतिनिधि इंद्र नारायण कुशवाहा, खेलकूद विभाग के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, जयप्रकाश, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, भाजयुमो अध्यक्ष विजय गिरि, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, उपाध्यक्ष हुलास प्रसाद कुशवाहा, शंभू गोप, सोहर राणा, दुलारचंद गोप, विशेषांक वर्मा, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.बरही : जेएचसी कोल्हुवा कला बना अजय दूबे मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता
alt="" width="600" height="400" /> युवाओं में बढ़ते नशापान की लत एवं उसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय की ओर से आयोजित अजय दूबे मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता जेएचसी क्लब कोल्हुआकला बना. टीम ने क्रांति क्लब ढाब को पेनाल्टी शूटआउट में दो के मुकाबले तीन गोल से फाइनल मैच में हरा दिया. टूर्नामेंट में बबलू राणा को मैन ऑफ द मैच का खिताब देकर पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. निर्णायक का दायित्व सिकंदर यादव एवं कमेंट्री का दायित्व संजय मेहता ने निभाया. मौके पर उन्हें भी सम्मानित किया गया. इससे पहले मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि एएसपी हजारीबाग आईपीएस कुमार शिवाशीष, एसडीपीओ नाजिर अख्तर, स्वामी विवेकानंद के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रोहित सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक ईशो सिंह, सचिव महेंद्र प्रसाद दुबे, कृष्णा प्रजापति, डॉ. संगीता चौधरी, परमेश्वर गोप, जिला उपाध्यक्ष भाजपा रमेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. संजय वर्णवाल, कोषाध्यक्ष अमित केशरी, जिला परिषद सदस्य प्रीति गुप्ता, राजेंद्र रूख्तियार, मनोज साव आदि ने दिवंगत अजय कुमार दूबे के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. उसके बाद सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मारकर मैच का उद्घाटन किया. मौके पर देवधारी प्रजापति, इंद्रदेव यादव, मणितोष यादव, पिंटू ठाकुर, सचिन यादव, संतोष निषाद, परमेश्वर गोप, अशोक यादव, नरेश कुमार, नागेश्वर रजक, अयोध्या कुमार, मथुरा प्रसाद, सुषमा विश्वकर्मा, दिनेश साव, मनोज साव, हरिशंकर व्यास, भूपेंद्र यादव, नरेश प्रजापति, मनोज उपाध्याय, पिंटू ठाकुर, अमित सिंह, सचिन यादव, दीपक कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : झामुमो">https://lagatar.in/jmms-second-big-attack-on-babulal/">झामुमो
का बाबूलाल पर दूसरा बड़ा “अटैक”, तस्वीर जारी कर पूछा- यह किसका बंगला [wpse_comments_template]
Leave a Comment