Search

सदर थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान समेत कोडरमा की दो खबरें

हाईवा की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा घायल

Koderma : जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र स्थित पचगावां मोड़ के समीप हाईवा के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.  मिली जानकारी के अनुसार, नवलशाही बाजार निवासी राहुल साव (17 वर्षीय) और विंडोमोह नवलशाही निवासी अनस खान (17 वर्षीय) डोमचांच से जीम करके अपनी बाइक से घर जा रहे थे. इसी क्रम में पचगावां मोड़ के समीप हाईवा ने अचानक टर्न ले लिया. जिसकी वजह से बाइक उसकी चपेट में आ गया. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में परिजन दोनों को सदर अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने अनस खान को मृत घोषित कर दिया. वहीं राहुल साव का प्राथमिक उपचार करने के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-15-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> 
दूसरी खबर

 

सदर थाना के समीप चला वाहन चेकिंग अभियान

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/04rc_m_55_04012024_1.jpg"

alt="" width="1600" height="720" /> Koderma : सदर थाना प्रभारी द्वारिका राम के नेतृत्व में सदर थाना के गेट के समीप दो पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी. इस दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य जरूरी कागजातों की जांच की गयी. एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर चलाये गये अभियान में 15 लोगों गका चालान काटा गया. मौके पर एसआई सलीम लुगुन व पुलिस बल के जवान मौजूद रहे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp