इंडी गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित : बैद्यनाथ राम
Latehar : झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि चतरा लोकसभा क्षेत्र के इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी की जीत सुनिश्चित है. क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना सांसद चुनने का निर्णय ले लिया है. उन्हें लोकसभा क्षेत्र के हर इलाके में अपार जनसमर्थन मिल रहा है. विधायक श्री राम जिले के हेरहंज प्रखंड में इंडी गठबंधन के घटक दलों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जीत के लिए गठबंधन के हर नेता व कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा के साथ काम करने की अपील की. उन्होंने बूथ स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही. कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों से क्षेत्र की जनता को अवगत कराना है. झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि क्षेत्र की जनता अब बदलाव चाहती है. विगत दस वर्षों में क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ. बेरोजगारी व पलायन बढ़ा है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के साथ धोखा किया है. पिछले साल तक वे कहते रहे कि देश के युवाओं को नौकरी मिलेगी, लेकिन आज देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी है. महंगाई अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गयी है. क्षेत्र की जनता इस बार इसका जवाब देगी. मौके पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, जिला परिषद विनोद उरांव, चंचला देवी, झामुमो जिला सचिव शमशूल होदा, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आफताब आलम, अंकित पांडेय व वारिस अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.
श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति की बैठक में लिए गये कई निर्णय
लातेहार : श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति, लातेहार की एक बैठक संरक्षक अभिनंदन प्रसाद की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में आयोजित की गयी. बैठक में कई निर्णय लिये गये. समिति ने सर्वसम्मति से मंदिर के पुजारी राजेश्वर पाठक उर्फ राजेश पाठक को सेवामुक्त करते हुए रामेश्वर पांडेय (करवनडीहा, रोहतास) को नये वैतनिक पुजारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया. इसके अलावा बैठक में मंदिर के उपरी तल्ले में अविस्थत कमरों का सुदृढ़ीकरण एवं सुंदरीकरण करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत कमरों का फिर से रंगरोगन, पलंग व अन्य फर्नीचर का क्रय एवं हॉल में बिजली वायरिंग कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में मंदिर विकास निधि, वाहन पूजा शुल्क, मासिक दानपात्र तथा हालिया संपन्न हुए वार्षिकोत्सव के आय-व्यय की समीक्षा आगामी 31 मई तक कर लेने का निर्णय लिया गया. बैठक में संरक्षक महेंद्र प्रसाद गुप्ता, विनोद कुमार साहू व त्रिभुवन पांडेय, उपाध्यक्ष शशिभूषण पांडेय, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल व बद्री प्रसाद, सचिव आशीष टैगोर, सह सचिव रंजीत कुमार व रवींद्र प्रजापति, कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह, अशोक दास, ओमप्रकाश प्रसाद उर्फ राजू प्रसाद, संतोष कुमार प्रसाद उर्फ पिंटू, सतीष कुमार, परितोष ठाकुर, विवेक शुक्ला, गोलू पाठक, अंकित कुमार, धर्मवीर प्रजापति आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : पीटीआर में लगातार दो दिन दिखा बाघ, बढ़ाई गयी सुरक्षा
Leave a Reply