Sahibganj : उधवा प्रखंड के राधानगर थाना क्षेत्र के आलम पेट्रोल पंप के पास बीते शनिवार की रात एक ट्रक का टायर ब्लास्ट होने से ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाला ट्रक ड्राइवर पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के मानिकचक थाना क्षेत्र के जलालपुर भाल्लू टोला के मोहम्मद मुस्तक अली का पुत्र रिंकू शेख (30) वर्ष है. रोजाना की तरह शनिवार की रात करीब 10:30 बजे गाड़ी संख्या एनएल 01के1849 को लेकर बरहरवा की ओर से स्टोन चिप्स लोड कर राजमहल फेरी घाट आ रहा था. इस दौरान आलम पेट्रोल पंप के पास अचानक गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके बाद सह चालक ताजामुल शेख गाड़ी में जैक लगाने लगा व चालक रिंकू शेख़ अंदर झांक कर मोबाइल का फ्लैशलाइट जलाकर उसे दिखा रहा था. उसी समय अचानक जोरदार आवाज के साथ गाड़ी का टायर ब्लास्ट कर गया. जिसमें चालक रिंकू बुरी तरह घायल हो गया व सह चालक को हल्की-फुल्की चोट लगी. रिंकू को रात में ही इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल राजमहल लाया गया है. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही राधानगर थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी व राजमल थाना प्रभारी गुलाम सरवर मौके पर पहुंचकर छानबीन की. रविवार को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक शादीशुदा था और अपने पीछे पत्नी सहित एक दो साल का बेटा छोड़ गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बंगलिया गांव में आग लगने से 8 घर जलकर राख
साहिबगंज : रविवार को मंडरो प्रखंड अंतर्गत सिमड़ा पंचायत के बंगलिया गांव में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आकर 8 घर स्वाहा हो गये. ग्रामीणों में फायर बिग्रेड के खिलाफ आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि आग लगने के तुरंत बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई, मगर आग बुझाने कोई नहीं आया. अगलगी के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मंडरो सीओ पंकज कुमार भगत घटनास्थल पर पहुंचे और वन विभाग से पानी का टैंकर मंगाया. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आठ घर पूरी तरह जलकर चुके थे. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस अगलगी की घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है. इस घटना के बाद 8 परिवार बेघर हो गए हैं. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. मंडरो सीओ पंकज कुमार भगत व मंडरो प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव द्वारा पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया और कहा कि आगे भी हर संभव मदद की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : क्रिकेट के भगवान को याद आया बचपन
[wpse_comments_template]