: मंगलवार से घर-घर चलेगा किसान क्रेडिट कार्ड अभियान इन रास्तों पर विशेष जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर पहिया, चार पहिया और छोटे वाहन चल सकेंगें. इसके अलावा साकची गोलचक्कर से भालुबासा बारीडीह के तरफ जाने वाले दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहन स्ट्रेट माईल रोड होते हुए रामलीला मैदान कुम्हारपाड़ा होते हुए भालुबासा एवं बारीडीह के तरफ जाएंगे. यदि काशीडीह पूजा पंडाल आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होगी तो इन वाहनों को बाराद्वारी सुपरवाईजर फ्लैट होते हुए एपेक्स अस्पताल होते हुए टेलीफोन एक्सचेंज के रास्ते से निकाला जाएगा. बारीडीह, सिदगोड़ा, भालुबासा के तरफ से साकची, मानगो, डिमना के तरफ जाने वाले सभी वाहनों का मार्ग कुम्हारपाड़ा से होकर न्यू बाराद्वारी, पुराना टेलीफोन एक्सचेंज के रास्ते होकर जाएंगे. इसे भी पढ़ें : पश्चिमी">https://lagatar.in/three-news-from-west-singhbhum-players-were-welcomed-after-returning-after-performing-brilliantly/">पश्चिमी
सिंहभूम की तीन खबरें : शानदार प्रदर्शन कर लौटने पर खिलाड़ियों का हुआ स्वागत बारीडीह, एग्रिको एवं भालुबासा के रास्ते से साकची आने वाले वाहन जो काशीडीह पूजा पंडाल में जाना चाहते हैं, कुम्हारपाड़ा (जानकी भवन) से बायें की ओर से होकर जायेंगे और ठाकुर प्यारा सिंह मैदान में इनकी पार्किंग की व्यवस्था होगी. सीतारामडेरा के तरफ से पुल पार कर के काशीडीह पूजा पंडाल में आने वाले वाहनों को डीएसएम स्कूल के सामने रोक दिया जायेगा जहाँ पर डीएसएम स्कूल मैदान में पार्किंग की व्यवस्था प्रस्तावित है. सागर होटल के पास से काशीडीह पूजा पंडाल में आनेवाले सभी वाहनों को सागर होटल के बगल से काशीडीह में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. इन सभी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था जेएनसी के सामने के मैदान एवं 09 नम्बर टैक्सी स्टैण्ड में प्रस्तावित है. राजीव गाँधी चौक साकची के रास्ते काशीडीह पूजा पंडाल में आनेवाले सभी वाहनों को राजीव गाँधी चौक में रोक दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/14-dengue-patients-found-in-jharkhand-10-chikungunya-patients-also-confirmed/">झारखंड
में मिले डेंगू के 14 मरीज, चिकनगुनिया के भी 10 मरीजों की पुष्टि इन वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था काशीडीह उच्च विद्यालय में प्रस्तावित है. साकची, मानगो से बारीडीह, सिदगोड़ा, भालूबासा, एग्रिको टेल्को तथा गोलमुरी की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन (दो पहिया वाहन को छोड़कर) मानगो पुल के दक्षिण भाग से भुईयॉडीह मार्ग से होकर जाना प्रस्तावित है. मानगो बस स्टैंड की तरफ से भुईयॉडीह पूजा पण्डाल में जाने वाले वाहनों के लिये शमशान घाट से पहले दाहिने तरफ खाली जगह में पार्किंग की व्यवस्था प्रस्तावित है एवं एग्रिकों, एनएमएल चौक (लिट्टी चौक) की तरफ से भुईयॉडीह पूजा पण्डाल में आने वाले वाहनों के लिए गैस गोदाम एवं गैरेज की खाली पड़ी जमीन में पार्किंग की व्यवस्था प्रस्तावित है. इसे भी पढ़ें : 189">https://lagatar.in/many-news-of-kolhan-including-bjp-leader-abhay-singh-who-came-out-of-jail-after-189-days/">189
दिन बाद जेल से बाहर आए भाजपा नेता अभय सिंह समेत कोल्हान की कई खबरें गोलमुरी, बर्मामाइन्स से साकची आने वाले वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था आरडी टाटा गोलचक्कर के पास 407 स्टैंड पर किया जाना प्रस्तावित है. साकची बंगाल क्लब पूजा पंडाल में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आमबगान एवं जुबली पार्क के गेट नं0-01 (टैगोर एकेडमी) के सामने किया जाना प्रस्तावित है. टेल्को, गोलमुरी, रेलवे ओवर ब्रिज, बर्मामाइन्स से साकची आनेवाले सवारी वाहन केरला समाज स्कूल एवं एनटीटीएफ के परिसर में पार्किंग की व्यवस्था किया जाना प्रस्तावित है. इसके आगे सवारी वाहनों का परिचालन वर्जित किया जाना प्रस्तावित है. बिष्टुपुर से साकची आनेवाली दो पहिया वाहन एवं गोलमुरी से आने वाले वाहनों के लिए 09 नम्बर स्टैंड एवं सुपरवाईजर फ्लैट के मैदान में पार्किंग की व्यवस्था किया जाना प्रस्तावित है. नीलडीह गोलचक्कर, तार कम्पनी टेल्को मेन गेट, लेबर ब्यूरो चौक से होते हुए गोविन्दपुर के तरफ वाहनों का परिचालन किया जाना प्रस्तावित है। नीलडीह गोलचक्कर, लेबर ब्यूरो चौक एवं इसके आगे गोविन्दपुर मोड़ तक किसी भी प्रकार के वाहन का पड़ाव नहीं रहेगा. इसे भी पढ़ें : रोम">https://lagatar.in/tributes-paid-to-the-late-cardinal-telesphorus-p-toppo-in-rome/">रोम
में दिवंगत कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को दी गई श्रद्धांजलि टेल्को डी रोड पूजा में जाने वाले वाहनों का पार्किंग व्यवस्था पूजा पंडाल के उत्तर इंजन पार्क में तथा पुरब खाली स्थान में किया जाना प्रस्तावित है. टेल्को साबुज कल्याण संघ में लेबर ब्यूरो से साबुज कल्याण, टेल्को गुरूद्वारा से साबुज कल्याण तक किसी प्रकार के वाहन का परिचालन नहीं होना प्रस्तावित है. यहाँ पर साबुज कल्याण के दक्षिण एक पार्किंग, लेबर ब्यूरो के दक्षिण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास दूसरा पार्किंग एवं साबुज कल्याण के उत्तर गुरूद्वारा के सामने तीसरा पार्किंग की व्यवस्था किया जाना प्रस्तावित है. लेबर ब्यूरो से आगे शिव पार्वती पूजा पंडाल के सामने पेट्रोल पंप के बगल में पार्किंग की व्यवस्था किया जाना प्रस्तावित है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sham-e-mushaira-organized-at-achievers-institute-of-technical-excellence/">जमशेदपुर
: अचीवर्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल एक्सीलेंस में सजा शाम-ए- मुशायरा बर्मामाइन्स दुर्गा पूजा मैदान में टेल्को, ट्यूब गेट के तरफ से स्टार टॉकिज एवं रेलवे स्टेशन जाने के लिए सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन नामदी रोड, बीणा रोड, मोना रोड, बी० एम० पी० स्कूल के किनारे से होते हुए टीआरएफ मैदान के सामने वाले सड़क से स्टार टॉकिज होते हुए बर्मामाईन्स ओवर ब्रिज, रेलवे स्टेशन के तरफ होना प्रस्तावित है यह रास्ता वन वे रहेगा. ट्यूब गेट के तरफ से बार्ममाईन्स दुर्गा पूजा मैदान आनेवाले वाहनों का पार्किंग वीणा रोड, बी०पी०एम० उच्च विद्यालय में किया जाना प्रस्तावित है. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-dead-body-of-child-found-in-pond-was-missing-for-24-hours-including-2-news/">हजारीबाग
: तालाब में मिला बालक का शव, 24 घंटे से था लापता समेत 2 खबरें रेलवे स्टेशन से ट्यूब गेट, टेल्को, मनीफीट, आदि क्षेत्रों में जाने के लिए वाहनों का परिचालन बर्मामाइन्स रेलवे ओभर ब्रिज, स्टार टॉकिज, एन०एम०एल० गोलचक्कर, बर्मामाइन्स थाना, बर्मामाइन्स गोलचक्कर होते हुए ट्यूब गेट के तरफ होगा यह रास्ता वन वे होगा, आरडी टाटा गोलचक्कर, सुनसुनिया गेट के तरफ से बर्मामाइन्स दुर्गा पूजा मैदान में आने वाले वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था आरके कंस्ट्रक्शन के परिसर में किया जाना प्रस्तावित है. जेम्को एवं लक्ष्मीनगर के तरफ बर्मामाइन्स दुर्गा पूजा मैदान के आने वाले वाहनों का पार्किंग टीआरएफ मैदान में किया जाना प्रस्तावित है. इसे भी पढ़ें : डॉ.">https://lagatar.in/dr-hazra-received-world-class-acupuncture-spine-specialist-award-welcomed-at-the-airport/">डॉ.
हाजरा को मिला वर्ल्ड क्लास एक्यूपंक्चर स्पाईन स्पेशलिस्ट अवार्ड, एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत
Leave a Comment