Search

रंका राजकीयकृत उच्च विद्यालय के मैदान में होगा सार्वजनिक झंडोत्तोलन समेत गढ़वा की दो खबरें

Garhwa : रंका अनुमंडल मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में एसडीओ रामनारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में रंका अनुमंडल का सार्वजनिक झंडोत्तोलन राजकीयकृत उच्च विद्यालय के मैदान में करने का निर्णय लिया गया. जिसके सफल संचालन के लिए एक कमेटी बनाई गई. इस समिति में बीडीओ देवानंद राम, सीओ शंभू राम, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे, अनुमंडल खेल समिति के सचिव रविंद्र कुमार सिंह, संत जोसेफ उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक देवेंद्र नाथ चौबे, राजमाता गुंजेश्वरी देवी महाविद्यालय के प्राचार्य भरत लाल चौधरी, रंका कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार मद्धेशिया, संकुल साधनसेवी राजकीय मध्य विद्यालय दौनादाग के संजय प्रसाद, राजकीयकृत उच्च विद्यालय रंका के प्राचार्य शाहनवाज अख्तर को सभी कार्यक्रमों का समन्वय बनाकर कर इन पदाधिकारियों के सहयोग से 15 अगस्त के दिन सार्वजनिक झंडोत्तोलन कार्यक्रम कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई है. इसके अतिरिक्त विभिन्न संस्थानों का झंडोत्तोलन का समय भी निर्धारित किया गया है. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद, गोरखनाथ पांडेय, पुलिस निरीक्षक रामजी प्रसाद मेहता, सब इंस्पेक्टर श्रवण कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रेवती रमन सिंह, राजमाता गुंजेश्वरी महाविद्यालय के प्राचार्य भरत लाल चौधरी, एस के इंटरनेशनल विद्यालय के निदेशक अजय कुमार सिंह, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन एनिमा बेक, राजकीयकृत उच्च विद्यालय के प्रचार्य शाहनवाज अख्तर, परियोजना कन्या उच्च विद्यालय के प्रचार्य सुधीर कुमार रजक, विभिन्न निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/result-of-combined-graduate-trained-examination-2016-released/">झारखंड

: संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित परीक्षा 2016 का रिजल्ट जारी

भारतीय नौसेना कर रहा क्विज (THINQ) 2023 का आयोजन, 11वीं-12वीं के बच्चे हो सकते हैं शामिल 

आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के राष्ट्रव्यापी समारोह के रूप में और भारत के प्रतिष्ठित G20 की अध्यक्षता संभालने के उपलक्ष्य में भारतीय नौसेना द्वारा क्विज़ (THINQ) 2023 का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता में ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले स्कूली बच्चे शामिल हो सकते हैं. क्विज का उद्देश्य युवा स्कूली बच्चों में देशभक्ति, समर्पण, आत्मनिर्भर होने और हमारी समृद्ध विरासत, संस्कृति और मूल्यों पर गर्व की भावना पैदा करके उन्हें राष्ट्र निर्माता बनने के लिए प्रेरित करना है. समृद्ध और अनूठे अनुभव के अलावा, छात्र क्विज के विभिन्न स्तरों पर आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं. सभी विवरण वेबसाइट www.the Indiannavyquiz.in पर उपलब्ध हैं. THINQ-22 के पिछले संस्करण में कुल 6425 स्कूलों ने भाग लिया था और इस बार 2023 में देश भर के 10000 से अधिक स्कूलों के भाग लेने की उम्मीद जताई गई है. THINQ-23 क्विज अगस्त से नवंबर 2023 तक दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. कई ऑनलाइन एलिमिनेशन राउंड के बाद,16 स्कूल सेमी-फाइनल के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे. उसके बाद आठ टीमें फाइनल में क्वालीफाई करेंगी. सेमीफाइनल और फाइनल नेशनल राउंड नवंबर 2023 के मध्य में गेटवे ऑफ इंडिया पर आयोजित किया जाएगा. सभी फाइनलिस्ट को नौसेना में स्थित जहाजों और पनडुब्बियों पर नौसैनिक जीवन शैली के बारे में जानकारी दी जाएगी. समृद्ध और अद्वितीय अनुभव के अलावा, प्रतिभागी विभिन्न स्तरों पर आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं. इसके अलावा, सभी प्रतिभागियों को एक विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया भागीदारी ई-प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया जाएगा. 16 सेमीफाइनलिस्टों के लिए यात्रा, भोजन, आवास खर्च और फाइनल के प्रतिभागियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दौर की व्यवस्था भारतीय नौसेना द्वारा की जाएगी. प्रश्नोत्तरी का विवरण वेबसाइट www.theIndiannavyquiz.in पर उपलब्ध है. गढ़वा जिला प्रशासन ने यहां के बच्चों को इसमें शामिल होने की अपील की है. इसे भी पढ़ें : विष्णु">https://lagatar.in/vishnu-aggarwal-and-chhavi-ranjan-used-to-talk-through-whatsapp-and-facetime-confidential-documents-were-also-transacted/">विष्णु

अग्रवाल व छवि रंजन व्हाट्सप और फेसटाइम के जरिए करते थे बात, गोपनीय दस्तावेजों का भी होता था लेनदेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp