Hussainabad (Palamu) : चौकीदार अमित पासवान को ट्रैक्टर से रौंदने का प्रयास करने के आरोप में ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज चौकीदार अमित पासवान के चचेरे भाई हुसैनाबाद के जपला धरहरा निवासी विकास कुमार पासवान ने कराई है. विकास ने आवेदन में कहा है कि उनके चचेरे भाई अमित पासवान व उसका दोस्त सोनू कुमार घर में खाना खाकर बैठे थे. थोड़ी देर बाद अमित शौच करने के लिए घर के बगल में ही नहर की ओर चले गये. काफी देर हो जाने पर जब नहीं लौटे तो मैं देखने के लिए गया. नहर तरफ हल्ला सुनाई दिया. नजदीक पहुंचने पर देखा कि मिलन बांध के राकेश मेहता लाल रंग की महेन्द्रा ट्रैक्टर के चालक सीट पर बैठकर मेरे चचेरा भाई अमित पासवान से बहस कर रहा था. राकेश बोल रहा था कि वह स्पीड में ट्रैक्टर चलाएंगे, जिसको रोकना हो रोक लेगा. अमित पासवान ने ट्रैक्टर को धीरे चलाने को बोला, ताकि बच्चे-बुढ़े सुरक्षित रह सकें. मगर इतना बोलते राकेश भड़क गया और अमित को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया. राकेश धक्का मारते हुए आगे बढ़ गया. इस घटना में अमित के दाहिने जांध एवं घुटना में गंभीर चोट लगी. अगल-बगल के लोगों के सहयोग से उसे तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेदिनीनगर रेफर कर दिया. थाना प्रभारी जगरनाथ धान ने बताया कि घटना के पीछे का कारण पुलिस पता लगा रही है. पूरे मामले की पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.
मारपीट के मामले में हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज
हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने गांव के ही विजय कुमार सिंह पर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है. उपेंद्र कुमार सिंह ने हुसैनाबाद थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि सोमवार की शाम सात बजे विजय कुमार सिंह दरवाजा पर आकर गाली-गलौज करने लगे. कारण पूछने पर बताया कि तुम मेरे उपर इल्जाम लगा रहे हो कि पुआल में आग लगाए हैं. इतना कहते हुए उन्होंने डंडा से वार कर दिया. जिससे वह बेहोश होकर गिर गए. वह जान से मारने की भी धमकी दे रहे थे. हल्ला सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे तब जान बची. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें : बुरा हाल : भीषण गर्मी में रांची की एक लाख आबादी को 18 घंटे में 18 मिनट भी नहीं मिली बिजली
[wpse_comments_template]