Jamshedpur : जमशेदपुर परिसदन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की बैठक जिलाध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि टाटा कमिंस के जमशेदपुर स्थित मुख्यालय को महाराष्ट्र के पुणे में स्थानांतरित करने के विरोध में 17 नवंबर को टाटा संस्थान के जमशेदपुर स्थित कंपनी के चार गेटों को जाम कर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में इसकी रणनीति पर विचार किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि टाटा स्टील के जेनरल ऑफिस गेट के कार्यक्रम का नेतृत्व विधायक समीर महंती, विधायक सविता महतो, पूर्व सांसद सुमन महतो, अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष मो. हिदायतुल्ला खान और बलदेव भुइयां करेंगे. टाटा स्टील के बिष्टुपुर थाना के सामने वाले गेट जाम का नेतृत्व विधायक संजीव सरदार, केंद्रीय महासचिव मोहन कर्मकार, केंद्रीय सचिव आस्तिक महतो, केंद्रीय सचिव राजू गिरी, केंद्रीय सदस्य योगेंद्र कुमार निराला, सुनील महतो और अकरम खान करेंगे. इसे भी पढ़ें : जीतन">https://lagatar.in/jitan-ram-manjhis-daughter-in-law-gave-a-challenge-to-kangna-saying-if-you-have-the-status-then-show-off-by-speaking-in-e-language-bihar/">जीतन
राम मांझी की बहू ने कंगना को दिया चैलेंज,कहा- औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव टाटा मोटर्स मुख्य गेट, टेल्को गेट जाम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन, केंद्रीय सचिव शेख बदरुद्दीन, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद लाल, केंद्रीय सदस्य महावीर मुर्मू, नरोत्तम दास, झामुमो मजदूर यूनियन के महासचिव शैलेंद्र मैथी, जिला सचिव लाल्टु महतो और जमशेदपुर नगर दलगोविंद लोहरा करेंगे. टाटा कमिंस प्राइवेट लिमिटेड टेल्को के गेट जाम का नेतृत्व विधायक मंगल कालिंदी, केंद्रीय क्रीड़ा मोर्चा के अध्यक्ष मनोज यादव, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोड़ेया सोरेन, जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति, पिंटू दत्ता, जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कु करेंगे. पूर्वी सिंहभूम जिला में स्थित झामुमो की सभी अनुषंगी जिला इकाई के पदाधिकारी और समर्थक टाटा कंपनी के जेनरल ऑफिस गेट पर आयोजित गेट जाम और धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. बैठक में केन्द्रीय सदस्य बाबर खान, जिला परिषद के बगराई मार्डी, जिला उपाध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार, अरुण प्रसाद पार्थो, प्रकाश मांझी, लव सरदार, कृष्णा कामत, मिर्जा हांसदा, निता सरकार, झरना पाल, सबिता दास, दलगोविंद लोहरा, गोपाल महतो, मो. समद, अजय रजक, राजा सिंह, प्रीतम हेम्ब्रम, अधिवक्ता रास विहारी हंस, शेख सलीम सहजादा आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
झामुमो 17 को टाटा स्टील का दो, टाटा मोटर्स का एक व टाटा कमिंस का गेट करेगी जाम

Leave a Comment