सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा में 20 सूत्री उपाध्यक्ष और सदस्य हुए नियुक्त, अधिसूचना जारी [caption id="attachment_218742" align="aligncenter" width="1600"]
alt="" width="1600" height="1200" /> प्रबंधन से वार्ता के लिए डटे एचईसी के श्रमिक[/caption]
मजदूर यूनियनों की क्या है मांग
एचईसी मजदूर यूनियनों की प्रमुख मांग है कि उन्हें पिछले 7 माह का बकाया वेतन दिया जाये. वेतन नहीं मिलने के कारण एचईसी कर्मी 2 दिसंबर से हड़ताल पर हैं.वार्ता के लिए गए प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन रहे मौजूद
खिजरी विधायक राजेश कच्छप के नेतृत्व में एचईसी प्रबंधन और एचईसी बचाओ जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई. वार्ता में एचईसी के एक डायरेक्टर मौजूद रहे. इसमें सीआईटीयू झारखंड के सचिव एसके राय, भाकपा माले के भुनेश्वर केवट, एचईसी सप्लाई संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह, हटिया मजदूर लोक मंच के राम कुमार नायक, हटिया मजदूर यूनियन सीआईटीयू के भवन सिंह, हटिया कामगार यूनियन एआईटीयूसी के लाल देव सिंह, मुख्य रूप से शामिल हुए. इसे भी पढ़ें-पंजाब">https://lagatar.in/punjab-elections-sonu-soods-sister-joins-congress-can-be-a-candidate-from-this-seat/">पंजाबचुनावः सोनू सूद की बहन कांग्रेस में हुईं शामिल, इस सीट से हो सकती हैं उम्मीदवार
मिला वेतन
प्रबंधन द्वारा पिछले दिनों की गई घोषणा के अनुसार, सोमवार को मजदूरों के खाते में एक माह का वेतन जमा करा दिया गया. लेकिन मजदूरों की अन्य मांगों पर प्रबंधन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.कल फिर होगी वार्ता
डायरेक्टर पर्सनल और डायरेक्टर फाइनेंस वार्ता में उपस्थित नहीं थे इसके कारण मजदूरों ने हड़ताल जारी रखी. कल पुणः 10:30 बजे एचईसी बचाओ जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल और एचईसी प्रबंधन की वार्ता होगी.एचईसी मजदूर यूनियनों की प्रमुख मांगें
- दो माह का वेतन प्रत्येक माह देना सुनिश्चित करें.
- 37 दिन का कुल डाउन अवधि का वेतन दिया जाये.
- कैंटीन भत्ता जारी रखा जाये.
- किसी भी मजदूर पर किसी प्रकार की कार्यवाही ना हो.