Palamu : जिले में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए किसी प्रकार की तैयारी नहीं की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग और पलामू">https://palamu.nic.in/hi/">पलामू
प्रशासन ने दो-दो ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कही थी. लेकिन एक भी ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण नहीं हुआ है.जिले में ऑक्सीजन सिलिंडर अभी भी रांची से रिफिल होकर आ रहे हैं.
कई महीने पहले ही किया जाना था ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण
पलामू में कोरोना से अब तक 65 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं. ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कई महीने पहले ही किया जाना है, लेकिन अभी तक केवल गढ्ढा खोदा गया है. एमएमसीएच अस्पताल के अधीक्षक का कहना है कि बहुत जल्द निर्माण किया जायेगा.ऑक्सीजन प्लांट में देरी खतरनाक साबित हो सकती है. क्योंकि यदि तीसरी लहर आयी, तो ऑक्सीजन की कमी हो जायेगी. इससे जिले में ऑक्सीजन की किल्लत से लोगों की मौत हो सकती है. कोविड वार्ड में केवल पाइपलाइन की व्यवस्था की गयी है. रांची से ऑक्सीजन आने में देर भी होती है. इससे अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का डर रहता है.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment