https://twitter.com/PandaJay/status/1925923226368061919
शशि थरूर के दल में सांसद तेजस्वी सूर्या, मिलिंद देवड़ा, शंभवी चौधरी और सुदीप बंद्योपाध्याय शामिल हैं. साथ ही दो विशेषज्ञ भारत के पूर्व अमेरिकी राजदूत तरनजीत सिंह संधू और डॉ. वरुण जेफ भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.
प्रस्थान से पहले मीडिया से बातचीत में शशि थरूर ने कहा कि हमारा मकसद स्पष्ट है. दुनिया को यह बताना कि भारत आतंकवाद को चुपचाप सहन नहीं करेगा. हमें वैश्विक समुदाय को यह संदेश देना है कि उदासीनता नहीं, बल्कि सक्रियता ही आतंक के खिलाफ एकमात्र रास्ता है. यह दौरा शांति और उम्मीद का संदेश लेकर हो रहा है. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हम सभी को आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति को दुनिया के सामने रखने की जिम्मेदारी सौंपी है.दूसरी ओर, जय पांडा के नेतृत्व वाला दल भी इसी उद्देश्य से खाड़ी देशों के दौरे पर निकला है. इस प्रतिनिधिमंडल में असदुद्दीन ओवैसी, निशिकांत दुबे, रेखा शर्मा, फंगनन कोन्याक, सतनाम संधू, पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला और पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद शामिल हैं.
जय पांडा ने कहा कि यह प्रतिनिधिमंडल भारत की एकजुटता का प्रतीक है. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई सिर्फ घरेलू नहीं, वैश्विक है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकी संगठनों को पनाह देता है और भारत में हमलों को अंजाम देने वालों को समर्थन करता है. वहीं राज्यसभा सांसद सतनाम संधू ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल का लक्ष्य पाकिस्तान की झूठी प्रचार नीति और फर्जी नैरेटिव को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उजागर करना है.इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-police-got-success-jjmp-supremo-pappu-lohra-and-two-militants-with-10-lakh-bounty-on-their-head-killed-in-encounter/">लातेहार
पुलिस को सफलता: JJMP सुप्रीमो 10 लाख इनामी पप्पू लोहरा समेत दो उग्रवादी मुठभेड़ में ढ़ेर
Leave a Comment