Giridih: बिरनी थाना क्षेत्र के कर्री मोड़ के पास पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में एक अपाची बाइक संख्या जेएच 10 बीजी 2340 को रोका गया. उस बाइक पर दो युवक सवार थे. युवकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेदा गांव निवासी रोहित साव और भुनेश्वर यादव के रूप में की गई. बाइक के पीछे बैठे रोहित साव के पीठ में टंगे बैग की तलाशी ली गई तो उससे पांच किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. बाद में उससे पूछने पर और गांजा होने की जानकारी दी गई.
सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. एसपी अमित रेणु ने बताया कि टीम ने गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेदा गांव के टोला करमाटांड़ में छापेमारी की. वहां खड़ी हाइवा संख्या ओआर 04इ 5936 को जब्त किया गया और रोहित साव के घर से कुल 167 किलो ग्राम गांजा बरामद भी किया गया. बिरनी थाना में कांड संख्या 336/2021 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें : आखिर कब बनेगी फिटकोरिया महेशमुंडा सड़क