Search

बोकारो जिले में ठंड से हुई दो लोगों की मौत, प्रशासन ने किया इंकार

Bokaro : अचानक कड़ाके की ठंड बढ़ने से जिले के विभिन्न प्रखंडों में इस सप्ताह दो लोगों की मौत ठंड से हो गई. पहली मौत पिंडराजोरा के कुर्रा में और दसरी मौत गोमिया प्रखंड के सदर गांव में हुई. हालांकि जिला प्रशासन ने दोनों मौत से इंकार किया है. दोनों मृतक के परिजनों ने मौत का वजह ठंड बताया है. मृतक के परिजनों ने मौत का वजह बताया ठंड अचानक तापमान में भारी गिरावट के बाद ठंड बढ़ गई है. लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. जिला प्रशासन ने मौत से भले ही इंकार किया है, लेकिन कंबल वितरण तेजी से कर रहा है. कंपकंपाने वाली ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाने में भी महज खानापूर्ति कर रहा है. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=207108&action=edit">झारखंड

जेनरल कामगार यूनियन का अनशन शुरू  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp