Koderma: जिले में वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना मंगलवार देर शाम सतगावां थाना अंतर्गत ढाब में हुई, जहां वज्रपात से संजय राजवंशी (45 ) की मौत हो गयी. मंगलवार देर शाम आंधी और बारिश के बाद वज्रपात ने घर के पास बैठे संजय राजवंशी को अपनी चपेट में ले लिया. उसे कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी घटना में चंदवारा थानान्तर्गत पिपराही में मंगलवार की देर शाम बारिश के साथ हुई वज्रपात की घटना में मो गुलाम रसूल (30) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान वज्रपात होने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. बुधवार को पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की कैद
[wpse_comments_template]