Search

दुमका में कोविड संक्रमण से DMCH के चिकित्सक सहित 2 लोगों की मौत

Dumka: कोविड संक्रमण से जिले के 2 लोगों की मौत हो गयी है. मरने वालों में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजीव कुमार भी शामिल हैं. डॉ राजीव कुमार लगभग एक माह से बीमार चल रहे थे. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर उन्हें पटना के एम्स में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. दुमका के कोविड अस्पताल में भर्ती 45 वर्षीय युवक नरेश कुमार गुप्ता की बुधवार की सुबह मौत हो गयी.

सिविल सर्जन डा अनंत कुमार झा ने बताया कि पीएमसीएच के चिकित्सक डा आर के सिंह की कोरोना के इलाज के क्रम में पटना के अस्पताल में मौत हो गयी है. सीएस ने बताया दुमका प्रखण्ड के रतनपुर राजबांध के नरेश कुमार गुप्ता उर्फ नरेश प्रसाद साह को 23 अप्रैल को जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उनका कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था. बुधवार के सुबह लगभग तीन बजे नरेश कुमार गुप्ता की मौत हो गयी. सीएस ने बताया कि कोरोना से मरनेवाले लोगों में से अबतक जिले के 31 लोगों की मौत का आंकड़ा पोर्टल पर अपलोड किया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp