Search

बोकारो में दो लोगों की धारदार हथियार से हत्या

BOKARO:  बोकारो जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजुलिया में 4 जनवरी की रात अपराधियों ने धारदार हथियार से दो लोगों की हत्या कर दी. खबर मिलते ही एसडीओपी चास समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. बता दें कि अरुण महथा (60 वर्ष) राशन दुकान संचालक का भाई था. दूसरा  फटिक धीवर (50 वर्ष) मजदूरी करता था. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों एक साथ आवासीय दुकान में सोते थे.  विगत रात भी दोनों पहले की तरह एक साथ दुकान में ही सोये थे. अरुण महथा के गले और शरीर पर जख्म के निशान हैं. संभावना जताई जा रही है कि उसकी हत्‍या गला दबाकर की गई होगी. फटि‍क के शरीर पर जो चोट के निशान हैं, उससे प्रतीत होता है कि किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई है. अरुण अपनी छोटी सी राशन दुकान से परिवार की परवरिश करता था, वहीं धीवर मजदूरी कर गुजारा करता था. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि पुलिस गहनता से जांच कर रही है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. एसडीओ चास पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन लगता है कि हत्यारे चोरी के इरादे से आए होंगे और आमने-सामने होने पर दोनों की हत्या की गई होगी. उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र ने कुछ पुराने विवाद का जिक्र किया है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें : चास">https://lagatar.in/people-of-dozens-of-villages-of-chas-depend-on-pond-water/">चास

के दर्जनों गांवों के लोग तालाब के पानी पर निर्भर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp