Search

कसमार में वज्रपात से दो लोग गंभीर रूप से घायल II समेत बोकारो की 2 खबरें

Bokaro : बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के डूमरकुदर गांव में बुधवार की शाम वज्रपात से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत कसमार सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, डुमरकुदर निवासी स्वर्गीय गणेश राम महतो का पुत्र संतोष कुमार महतो ( 40 वर्ष) व स्वर्गीय मुकुंद महतो का पुत्र परीक्षित महतो (उम्र 42 वर्ष) गांव में ही दीवार जोड़ाई का काम कर रहे थे. शाम को काम खत्म होने के बाद दोनों घर लौट रहे थे. इसी दौरान दोनों रास्ते में गरज के साथ बारिश शरू हो गई और वज्रपात की चपेट में आकर दोनों मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़े. ग्रामीण की मदद से परिजन उन्हें तुरंत घर ले गए. घटना की सूचना विधायक डॉ. लंबोदर महतो को दी गई. विधायक ने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कराकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार पहुंचवाया. संतोष महतो के दोनों हाथ व परीक्षित की आंख में गंभीर चोट है. संतोष को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर करने की तैयारी चल रही थी. इसके अलावा मंजुरा में वज्रपात से बरवाडीह टोला निवासी देवकी महतो के बैल की मौत हो गई.

गोताखोरों ने दूसरे दिन डैम से निकाला युवक का शव

Kathara : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के बेलदार टोला निवासी युवक आजम अंसारी मंगलवार की शाम तेनुघाट डैम में नहाने के क्रम में डूब गया था. गोताखोरों ने दूसरे दिन बुधवार को काफी मशक्कत के बाद उसका शव डैम से निकाला. शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. जानकारी मिलते ही गोमिया विधायक डॉ. लम्बोदर महतो मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने भी परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp