Search

राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए कोडरमा की दो खिलाड़ियों का चयन

Koderma :  राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती">https://lagatar.in/application-for-the-post-of-junior-engineer-and-accounts-clerk-started-in-the-rural-development-department-see-update-here/37359/">कुश्ती

प्रतियोगिता के लिए कोडरमा जिला कुश्ती संघ की दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इसमें 53 किलो वजन भार में अनमोल कुमारी और 55 किलो वजन भार में निभा रानी चयनित हुई हैं. झारखंड राज्य कुश्ती संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता के आधार पर दोनों खिलाड़ियों का चयन हुआ. इसे भी पढ़ें : ग्रामीण">https://lagatar.in/application-for-the-post-of-junior-engineer-and-accounts-clerk-started-in-the-rural-development-department-see-update-here/37359/">ग्रामीण

विकास विभाग में कनीय अभियंता और लेखा लिपिक के पदों लिए आवेदन शुरू, यहां देखे अपडेट

राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता 19 से 21 मार्च को वेल्लारी में 

राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता 19 से 21 मार्च 2021 तक वेल्लारी (कर्नाटका) में आयोजित होगी. चयनित दोनों खिलाड़ी 16 मार्च को रांची से वेल्लारी के लिए रवाना होंगी. जिले से पहली बार दो महिला पहलवानों का चयन राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है.

खेल प्रेमियों ने दी बधाई

खिलाड़ियों के चयन">https://lagatar.in/union-public-service-commission-has-issued-notification-for-various-postssee-update-here/37328/">चयन

पर कोडरमा जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, कोडरमा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार, सी. डी. बालिका उच्च विद्यालय की प्राचार्या नूतन सिन्हा, कोडरमा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमलाकर शर्मा, वरीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, कुंदन राणा, रितेश लोहानी, बिरेंदर केशरी, सचिव आकाश कुमार सेठ, संयुक्त सचिव कुमार सौरव, पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष ईशा कुमारी, संघ के सदस्य मिथलेश कुमार सिंह, अंकित कुमार यादव, कुश्ती प्रशिक्षक गोलू यादव, अतुल आनंद और जिले के सभी कुश्ती खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने बधाई दी. इसे भी पढ़ें : जानिए">https://lagatar.in/know-9-such-naxalites-of-jharkhand-nia-will-give-26-lakh-reward-to-the-one-who-informs/37349/">जानिए

झारखंड के 9 ऐसे नक्सलियों को, जिनकी सूचना देने वाले को NIA देगी 26 लाख इनाम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp