Search

सरायकेला के दुगनी में बाइक फिसलने से दो पुलिसकर्मी घायल

Saraikela :सरायकेला कांड्रा सड़क पर दुगनी के समीप दो पुलिसकर्मी बाइक से गिर कर घायल हो गये. घायलों में प्रिंस कुमार राम 25 वर्ष व राहुल कुमार राय 25 वर्ष शामिल हैं. घटना के बाद दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है. घटना की मिली जानकारी के अनुसार दोनों पुलिसकर्मी एक ही बाइक से टाटा से सरायकेला की ओर आ रहे थे इसी बीच दुगनी के समीप चक्का स्किड करने से बाइक अनियंत्रित हो गयी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गये और घायल हो गये. दोनों सरायकेला में पदस्थापित हैं और टाटा किसी काम से गए थे. वहां से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद सरायकेला पुलिस ने भी सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp