Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. छठ के दिन की राहत के बाद गुरुवार को फिर दो पॉजिटिव मामले सामने आए. दोनों मामले बिरसानगर और पटमदा के हैं. दूसरी ओर, आज दो लोगों को स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इससे एक्टिव केस घटकर 19 हो गया है. सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल ने बताया कि गुरुवार को जिले के अलग-अलग केंद्रों पर 4930 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें रैपिड एंटीजन के 2438, ट्रूनेट के 737 और आरटीपीसीआर के 1755 सैंपल शामिल हैं. इसमें 2929 की जांच की गई. दूसरी ओर शुक्रवार को जिले के शहरी एवं ग्रामीण केद्रों पर पूर्व की तरह टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-prisoner-undergoing-treatment-at-mgm-hospital-escapes-from-mango-bus-stand-lodges-complaint-against-four-jawans/">BREAKING
: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज [wpse_comments_template]
छठ के दिन राहत के बाद जमशेदपुर में फिर मिला दो पॉजिटिव केस

Leave a Comment