Search

बोकारो में फिर मिले कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज

Bokaro : जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब तक 19481 पहुंच चुकी है. 14 दिसंबर की देर शाम दो पॉजिटिव मरीज मिले. दोनों मरीज कॉपरेटिव कॉलोनी तथा सेक्टर-9 डी के निवासी हैं. सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र सिंह के अनुसार दोनों मरीजों को बीजीएच में रखा गया है. कोरोना से बोकारो में अब तक 286 लोगों की मौत हो चुकी है.

दोनों मरीजों को बीजीएच में रखा गया है

उन्होंने बताया कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. लापरवाही बरतना ठीक नहीं. उन्होंने लोगों से गैदरिंग नहीं करने, मास्क लगाने, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने और सावधानी बरतने की अपील की है, जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. यह भी पढ़ें : 15">https://lagatar.in/january-15-the-deadline-for-the-target-of-the-first-dose-of-covid/">15

जनवरी कोविड प्रथम डोज के लक्ष्य का डेडलाइन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp