alt="" width="300" height="200" /> Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या घट-बढ़ रही है. शनिवार को 3888 सैंपलों की हुई जांच में दो मरीज मिले. इसमें एक बागबेड़ा तथा दूसरा सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.संक्रमितों मरीजों की संख्या घटने के साथ ही एक्टिव केस भी घट गए हैं. चार मरीजों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस 29 पर पहुंच गया.रविवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों से कुल 3081 सैंपल लिए गए.जिसमें रैपिड एंटिजन टेस्ट के 2302, ट्रूनेट के 132 तथा आरटीपीसीआर के 647 सैंपल शामिल हैं.
शहरी क्षेत्र में 26 व ग्रामीण क्षेत्र में 104 सेंटरों पर चलेगा टीकाकरण अभियान
पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को शहरी क्षेत्र में 26 व ग्रामीण क्षेत्र में 104 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग-सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने जिले के सभी लोगों से अपील की और कहा कि वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण कराएं. जिले में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध हैं. सभी वैक्सीन सेंटर वॉक इन मोड में भी संचालित किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कल शाम 5 बजे तक खुला रहेगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment