Search

कीनन स्टेडियम में अब कल से सुबह 10 से रात 10 बजे तक लगेगा टीका, आज दो पॉजिटिव मिले

Jamshedpur : कीनन स्टेडियम सेशन साईट में सोमवार 4 अक्टूबर से सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा. इस संबंध में जिला वैक्सीनेशन कोषांग की ओर से रविवार को आदेश जारी कर दिया गया, जो अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा. वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम (धालभूम) संदीप कुमार मीणा ने बताया कि उक्त निर्णय आगामी दुर्गा पूजा एवं अन्य त्योहारों के मद्देनजर लिया गया है. कोरोना वायरस संक्रमण में वृद्धि के प्रति आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन महीनों में हमें सतर्क रहने की जरूरत है. ताकि कोरोना संक्रमण के मामलों में ज्यादा वृद्धि नहीं हो. वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी ने कहा कि कीनन स्टेडियम सेशन साईट पहले दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक संचालित किया जा रहा था, जिसका समय बढ़ाते हुए अब सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक सेंटर खोला जाएगा, ताकि ज्यादा संख्या में लोगों का टीकाकरण हो सके. उन्होंने कहा कि यह त्योहारों का भी वक्त है और इस समय में संक्रामक जुकाम के मामले भी बढ़ते हैं.

जमशेदपुर में एक्टिव केस बढ़कर हुआ 19

जमशेदपुर में बीते पांच दिनों में 21 मामलों ने कोरोना के एक्टिव केस बढ़ा दिए हैं. शनिवार को मिले नौ मामलों ने जमशेदपुर का एक्टिव 19 हो गया था. रविवार को दो केस मिले, जिसमें एक कदमा तथा एक साकची का है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp