जमशेदपुर से चाईबासा बाइक से ड्यूटी करने जा रहे बिजली विभाग के दो कर्मचारी घायल

Chaibasa : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत चीरू नदी के पास टोटो के धक्के से बाइक पर सवार विद्युत विभाग के दो कर्मी घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. दोनों के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है. घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे की है. घायल कर्मियों में अशोक कुमार सिंह (35) और शंभू कुमार यादव (23) हैं. कदमा जमशेदपुर निवासी अशोक कुमार सिंह चाईबासा डीवीसी कार्यालय के एकाउंटेंट और आदित्यपुर निवासी शंभू कुमार यादव सहायक लिपिक हैं. वे दोनों एक बाइक पर सवार होकर जमशेदपुर से चाईबासा ड्यूटी आ रहे थे. उसी दौरान रास्ते में चीरू नदी के पास एक टोटो से उनकी बाइक को धक्का लग गया. जिससे दोनों के पैर में चोटें आयी हैं. घटना की जानकारी मिलने पर कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मचारी व साथी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment